जैसे साल के 12 महीने में 1-2 महीना बारिस का आता है और सुखी पड़ी लकड़ी को भी पत्तियां निकलनी शुरू हो जाती हैं सब और हरा - भरा नज़र आता है ! परन्तु वो सुखी पड़ी लकड़ी जो सावन में हरी - भरी नज़र आ रही थी उसके कभी भी फल नहीं आते और सावन के जाते ही फिर सूख जाती है ! क्योंकि उसकी जड़ें नहीं होती ! बीजेपी की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है ! 10-12 साल में एक बार आते हैं कुछ विकास कार्य इनसे होते नहीं सिर्फ भाषण बाजी से लोग ऊब जाते हैं ! फिर से पब्लिक को अनुभवी पार्टी कांग्रेस की याद आती है ! जिसने हिंदुस्तान को दुनियां का सबसे युवा देश व फ़ास्ट ग्रोइंग इकॉनमी की कैटेगरी में पहुँचाया है ! दोस्तों कांग्रेस पार्टी की जड़ें बहुत मजबूत हैं इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है ! बीजेपी जल्दी ही सूखे लकड़ की तरह अपनी जगह पहुंच जाएगी ! आप मेहनत करते रहिये ! जय हिन्द , जय भारत राजिंदर सिंह श्योकंद